शास.एन ई एस महाविद्यालय में एड्स जागरूकता पखवाड़ा में किया गया कार्यशाला का आयोजन ,एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना सभी नागरिकों का कर्तव्य: डॉ. लकड़ा

शास.एन ई एस महाविद्यालय में एड्स जागरूकता पखवाड़ा में किया गया कार्यशाला का आयोजन  ,एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना सभी नागरिकों का कर्तव्य: डॉ. लकड़ा

जशपुरनगर* 01 दिसंबर 2024*/  विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में विश्व एड्स पखवाड़ा 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक होना है जिसमें एचआईवी एड्स से संबंधित जागरूकता फैलाना है इसी तारतम्य में सोमवार को महाविद्यालय के सभागार में एचआईवी एड्स का जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया यह जागरूकता कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. यू एन लकड़ा के मार्गदर्शन में महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर गौतम सूर्यवंशी, यूथ रेड क्रॉस प्रभारी कु. अंजीता कुजूर के नेतृत्व में आयोजित किया गया कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे डॉक्टर ममता सिंह, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम जिला चिकित्सालय जशपुर एवं रामसुंदर साहू लैब टेक्नीशियन जिला चिकित्सालय जशपुर उपस्थित रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ लकड़ा ने अपने उद्बोधन में कहां कि एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे इस विषय पर अधिक जानकारी प्राप्त करें और समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य करें।साथ ही, समाज के हर वर्ग को इस बीमारी की रोकथाम में अपनी भूमिका निभाने की बात कही।युवाओं को इस अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए कहा कि उनकी ऊर्जा और उत्साह समाज में बदलाव लाने में सहायक हो सकता है।  

विषय विशेषज्ञ डॉ. ममता सिंह ने एड्स कैसे होता है बताया एच आई वी व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध, उपयोग किए निडिल के पुनः उपयोग , संक्रमित रक्त के आदान प्रदान से साथ ही एड्स के लक्षण बुखार, ठंड लगना, थकान होना, गले में खराश, मांसपेशियों में दर्द ये भी बताया साथ ही भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं NACO द्वारा एड्स की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों का उल्लेख किया।

रामसुन्दर साहू लैब टेक्नीशियन ने बताया की एचआईवी संक्रमित लोगों का लैब में कैसे टेस्ट किया जाता है और फिर ट्रीटमेंट तुरंत शुरू किया जाता है इसके बारे में उन्होंने पूरा प्रोसीजर बताया और साथ में एचआईवी एड्स संक्रमित लोगों के लिए ए आर टी नाम का मेडिसिन उपयोग में लाया जाता है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखती है। 

*विजेताओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया*

विश्व एड्स दिवस मैं महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसके जिसमें रंगोली पोस्टर और क्विज प्रतियोगिताएं कराई गई छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया एवं प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राएं  रंगोली प्रतियोगिता में मोनालिका भगत बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर, प्रियंका भारद्वाज एमएससी थर्ड सेमेस्टर (केमिस्ट्री), चांदनी नायक बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर एवं पोस्टर प्रतियोगिता में विजेता रहे नेहा यादव बीएससी सेकंड ईयर, हेमराज जी पीजीडीसीए, ऋषभ भगत बीएससी 3rd ईयर एवं क्विज प्रतियोगिता में विजेता रहे अनुरूप तिग्गा बी ए फर्स्ट सेमेस्टर, सोनू धुर्वा एम ए सेकंड सेमेस्टर(भूगोल) विवेकानंद नगेसिया बीएससी सेकंड ईयर। विजेता छात्र-छात्राओं को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया

*इनकी रही कार्यक्रम विशेष सहभागिता*

 कार्यक्रम का संचालन यूथ रेड क्रॉस प्रभारी अंजिता कुजूर ने किया कार्यक्रम में सम्मिलित हुए महाविद्यालय के प्राध्यापक गण प्रोफेसर डी आर राठिया विभागाध्यक्ष वनस्पति शास्त्र,प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान, ग्रंथपाल वी पी सिंह,रजिस्ट्रार बी आर भारद्वाज, सहायक अध्यापक आइलीन एक्का (रसायन शास्त्र), क्रीड़ा अधिकारी श्री मनोरंजन कुमार, सहायक प्राध्यापक वरुण श्रीवास हिंदी साहित्य,कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के अतिथि विद्वान श्री नितेश गुप्ता, श्री खेमचंद राम,कुमारी मंजू लता सिदार, कुमारी अंजू भगत एवं महाविद्यालय की एन एस एस यूथ, रेड क्रॉस एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।