तमता के रमेश यादव ने छेत्र क्रमांक 11 से बी डी सी पद के लिए भरा नामांकन l

तमता के रमेश यादव ने छेत्र क्रमांक 11 से बी डी सी पद के लिए भरा नामांकन l

तमता l पत्थलगांव विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत तमता के रहने वाले रमेश कुमार यादव द्वारा शुक्रवार को अपने अपार समर्थकों के साथ पत्थलगांव तहसील कार्यालय पहुंच कर दाखिल किया नामांकन l 

बी डी सी प्रत्याशी रमेश कुमार यादव ने बताया कि वे वर्तमान में पत्थलगांव विधान सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद में है l 

और वे हर सामाजिक कार्यों में जुड़े होते हैं और समाज सेवा में लगे रहते हैं और तमता, बालाझर, चंदागढ़ जैसे गांवों के लोगों से अच्छी पहचान है और छेत्र के लोग भी पसन्द करते हैं l 

प्रत्याशी रमेश कुमार यादव ने बताया कि अगर वे यह चुनाव में जीत हासिल करते हैं तो वे गांवों की सभी समस्याओं को लेकर आवाज उठाने का काम करेंगे l

और उनका कहना है लोगो का हर समभव मदद करने की बात की l

इस मौके पर पिंटू यादव, शैलेश शर्मा, अरुण होता, विद्या धर यादव, भोला सिदार, अंकित नंदे, एवं अन्य दर्जनों समर्थक मौजूद थे।