पत्थलगांव में 185 युवतियों ने दिए नवगुरूकुल में प्रवेश परीक्षा..परीक्षार्थीयों को अधिकारियों ने उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं..पढ़ें पूरी खबर

पत्थलगांव/जशपुर नगर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव नव गुरुकुल जशपुर द्वारा विकासखंड पत्थलगांव में प्रवेश परीक्षा कराया गया, जिसमें पत्थलगांव के अलावा, रायगढ़ जिला के लैलूंगा, धर्मजयगढ़, कापू क्षेत्र के साथ फरसाबहार, कांसाबेल, बगीचा से बड़ी संख्या में 12वीं पास युवतियां परीक्षा देने के लिए शामिल हुई विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिनोद पैंकरा ने सभी परीक्षार्थीयों को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया।
फिलहाल, पत्थलगांव के बीआरसी वेदानंद आर्य ने बताया परीक्षा के प्रारंभ में सबका पंजीयन कराया गया, पंजीयन के बाद नव गुरुकुल संस्था जो कि जशपुर जिले के लाइवलीहुड कॉलेज अंतर्गत क्रियान्वित है। वहां की 05 सदस्यों की टीम परीक्षा लेने आई थी।
दरअसल, उक्त संस्था में 18 माह का कोर्स संचालित होता है। जिसमें पहला कोर्स प्रोगाम कोडिंग एवं दूसरा कोर्स बिजनेस मैनेजमेंट का संचालन किया जा रहा है ये दोनों कोर्स 18 महीने के है जिसमें छात्राओं को निःशुल्क छात्रावास, भोजन एवं हर समय साथ में रहने के लिए लैपटॉप की व्यवस्था संस्था द्वारा की जाती है। उस संस्था में प्रवेश के लिए चार चरण में परीक्षा आयोजित किया जाता है पहला चरण में लिखित परीक्षा दूसरे चरण में इंटरव्यू, तीसरे चरण में कल्चरल इंटरव्यू एवं अंतिम चरण में कैंपस इंटरव्यूज़ कराकर प्रवेश दिया जाता है।
वहीं ये प्लेसमेंट कैंप 18 माह के कोर्स करने के बाद उस संस्था द्वारा प्लेसमेंट आयोजन कर छत्तीसगढ़ के अलावा आस पास के अन्य राज्यों में नौकरी दिया जाता है जिसमें कम से कम बीस हजार से 25 हजार तक शुरूआती सैलरी मिलता है। जिससे बेरोजगारों को अपने बेहतर भविष्य के लिए पर्याप्त होता है। कुछ अलग सीखने को मिलता है। और धीरे धीरे आगे बढ़ते जाते हैं।