एक पेड़ मा के नाम आयुष विभाग द्वारा आठ आयुष ग्रामों मे किया गया 643 ओषधिय पौधों का रोपण

*एक पेड़ मां के नाम आयुष विभाग द्वारा आठ आयुष ग्रामों में किया गया 643 औषधिय पौधों का रोपण*
*ग्रामीणजनों को पौधों के औषधियों गुणों और उनके उपयोगिता के संबंध में दी गई जानकारी*
*जशपुरनगर 30 जुलाई 2025/* जिला आयुष अधिकारी जशपुर के मार्गदर्शन में विभाग के द्वारा आठ आयुष ग्रामों में ‘‘एक पेड़ मां के नाम थीम पर 643 औषधियों पौधों का वृक्षारोपण किया गया। आठ आयुष ग्रामों में नारायणपुर, बटईकेला, तुमला, कुर्रोग, शेखरपुर, करडेगा, घाघरा एवं लोखण्ड़ी शामिल हैं। इन ग्रामों में वृक्षारोपण कर ग्रामीणजनों को भी पौधो का वितरण किया गया। उन्हें पौधों के औषधिय गुणों और उनके उपयोगिता के संबंध जानकारी दी गई और संरक्षण करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणजनों को वर्षा ऋतु जन्य रोग, उसके रोकथाम और घरेलू उपचार के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।