राजधानी के इस इलाके में नाली में मिली लाश, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
रायपुर। : राजधानी रायपुर के तेलघानी नाका इलाके में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया। रेलवे ब्रिज के नीचे नाली में एक व्यक्ति की लाश मिली। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची गंज थाना पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान रामनगर कर्मा चौक निवासी शेखर ध्रुव के रूप में हुई है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन आशंका जताई जा रही है की मृतक शराब के नशे में था लड़खड़ाकर नाले में गिर गया। जांच के बाद ही खुलासा होगा की ये हत्या है या दुर्घटना। फिलहाल गंज थाना पुलिस मौके पर पंचनामा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Reporter 