*उद्यानिकी नवाचारों से बढ़ रही किसानों की आय,,स्ट्राबेरी व आयल पाम बने नई पहचान प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि विकास योजना के केंद्रीय नोडल अधिकारी ने जिले में उद्यानिकी क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा गई*
*प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि विकास योजना के केंद्रीय नोडल अधिकारी श्री बी. के. प्रुस्ती ने किया जशपुर का भ्रमण*
*जिले में उद्यानिकी क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की*
*उद्यानिकी नवाचारों से बढ़ रही किसानों की आय, स्ट्रॉबेरी व ऑयल पाम बने नई पहचान*
जशपुरनगर 29 जनवरी 2026/ प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि विकास योजना के अंतर्गत केन्द्रीय नोडल अधिकारी एवं उप कृषि विपणन सलाहकार श्री बी.के. प्रुस्ती ने जशपुर जिले का भ्रमण कर जिले में संचालित उद्यानिकी गतिविधियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों द्वारा अपनाए गए नवाचारों, विभागीय सहयोग और योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन की सराहना की। भ्रमण के दौरान केंद्रीय नोडल अधिकारी श्री बी.के. प्रुस्ती ने जशपुर जिले में उद्यानिकी क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि नवाचार, विभागीय समन्वय और किसानों की सक्रिय भागीदारी से जिले को उद्यानिकी विकास का मॉडल बनाया जा सकता है। उन्होंने किसानों को अधिक से अधिक केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं से जोड़ने पर जोर दिया।
*स्ट्रॉबेरी की खेती से बदली आय की तस्वीर* -
भ्रमण के दौरान केंद्रीय नोडल अधिकारी ने ग्राम गम्हरिया में कृषक श्री रमेश गर्ग के स्ट्रॉबेरी प्रक्षेत्र का अवलोकन किया। कृषक ने बताया कि उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन एवं सहयोग से उन्होंने नवाचार फसल के रूप में स्ट्रॉबेरी की खेती को अपनाया है। राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजनांतर्गत 1 हेक्टेयर क्षेत्र में स्ट्रॉबेरी विस्तार हेतु 80 हजार रुपये की अनुदान राशि प्रदाय की गई है। कृषक ने बताया कि इस फसल से उनकी आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और क्षेत्र के अन्य कृषक भी स्ट्रॉबेरी खेती के लिए प्रेरित हो रहे हैं।
*अघोर आश्रम में फल विविधता का अनूठा उदाहरण* -
केंद्रीय नोडल अधिकारी श्री प्रुस्ती ने उद्यानिकी, कृषि एवं मत्स्य विभाग के अधिकारियों के साथ अघोर आश्रम, गम्हरिया का भ्रमण किया। यहां मनरेगा के माध्यम से लगभग साढ़े 12 एकड़ क्षेत्र में रोपित आम, लीची, सेव एवं चीकू के पौधों का अवलोकन किया गया। आश्रम प्रबंधक श्री कृष्णा सिंह ने जानकारी दी कि आम की 53 विभिन्न किस्में—जैसे बादाम, केसर, पुनसा, मियाजाकी, ब्लैक स्टोन, थाई मैंगो, बनाना मैंगो, बस्तर वैरायटी—सहित लीची की 5 किस्मों एवं अन्य फलदार पौधों का रोपण कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस पहल से भविष्य में क्षेत्रवासियों को विविध प्रकार के फलों का स्वाद और किसानों को बेहतर आजीविका का अवसर मिलेगा। केंद्रीय नोडल अधिकारी को अवगत कराया गया कि जशपुर जिले में उद्यानिकी क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें योजनाबद्ध तरीके से उपयोग में लाने की आवश्यकता है।
*ऑयल पाम और आम से किसानों को मिल रहा दोहरा लाभ* -
इसके बाद ग्राम हर्राडीपा, जशपुर में कृषक श्री अनारथ साय के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया गया। यहां नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल–ऑयल पाम एवं समेकित उद्यान विकास योजना के अंतर्गत 17 एकड़ क्षेत्र में रोपित ऑयल पाम एवं आम के पौधों का निरीक्षण किया गया। कृषक ने बताया कि विभागीय योजनाओं के तहत अनुदान सहायता प्राप्त होने से वे भविष्य में अन्य उद्यानिकी फसलों का भी क्षेत्र विस्तार करना चाहते हैं।

Reporter 