चंडीगढ़ में हाई अलर्ट: अब पंजाब-हरियाणा सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया परिसर
पंजाब और हरियाणा सचिवालय परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद गुरुवार को सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। यह घटना शहर के 30 प्रमुख स्कूलों को मिली ईमेल के जरिए धमकी के ठीक एक दिन बाद सामने आई है। सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस, बम निरोधक दस्ता और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं और पूरे परिसर में सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया।
एहतियात के तौर पर सचिवालय परिसर को खाली करा लिया गया है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम करते हुए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और चप्पे-चप्पे की जांच की जा रही है। सचिवालय के प्रवेश और निकास द्वारों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
गौरतलब है कि बुधवार को चंडीगढ़ के 30 स्कूलों को भी इसी तरह की धमकी मिली थी, जिसमें दोपहर 1:11 बजे धमाका करने की बात कही गई थी। हालांकि, पुलिस की गहन जांच के बाद स्कूलों को मिली वह धमकी महज एक अफवाह साबित हुई थी।फिलहाल, पुलिस की साइबर सेल टीम इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या सचिवालय को मिली इस नई धमकी का संबंध पिछले दिनों स्कूलों को भेजे गए ईमेल से जुड़ा है। अधिकारियों का कहना है कि वे इस मामले को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं और जल्द ही धमकी देने वाले का पता लगा लिया जाएगा।

Reporter 