पंचतत्व में विलीन हुए अजित ‘दादा’: राजकीय सम्मान के साथ बारामती में हुआ अंतिम संस्कार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बुधवार, 28 जनवरी को बारामती में एक विमान दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया। यह दुखद हादसा उस समय हुआ जब विमान लैंडिंग की कोशिश कर रहा था। इस दुर्घटना में अजित पवार के साथ विमान में सवार पायलट कैप्टन सुमित कपूर, को-पायलट शांभवी पाठक, फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली और निजी सुरक्षा अधिकारी विदीप जाधव की भी मौत हो गई।
इस घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) मामले की बारीकी से जांच कर रहा है। वहीं, स्थानीय पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (ADR) दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अजित पवार का अंतिम संस्कार बारामती के विद्या प्रतिष्ठान श्मशान घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, शरद पवार, सुप्रिया सुले, नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित कई दिग्गज नेता उपस्थित रहे। उनके निधन से राज्य की राजनीति में एक बड़ा शून्य पैदा हो गया है और पूरे देश में शोक की लहर है।

Reporter 