Ajit Pawar Plane Crash: प्लेन क्रैश की गुत्थी सुलझेगी? लियरजेट का ब्लैक बॉक्स बरामद
नई दिल्ली/मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की जान लेने वाले लियरजेट विमान हादसे की जांच में बड़ा कदम सामने आया है। हादसे के एक दिन बाद जांच एजेंसियों ने दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया है। इस भीषण हादसे में अजित पवार समेत विमान में सवार कुल पांच लोगों की मौत हो गई थी।
बरामद किया गया ब्लैक बॉक्स दो अहम हिस्सों—फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR)—से मिलकर बना है। जांच अधिकारियों के अनुसार, अब इन दोनों रिकॉर्डर्स का तकनीकी विश्लेषण किया जाएगा, जिससे यह पता लगाया जा सकेगा कि विमान दुर्घटना का असली कारण क्या था।
सूत्रों का कहना है कि ब्लैक बॉक्स से उड़ान के आखिरी पलों की पूरी जानकारी मिलेगी, जिसमें विमान की गति, ऊंचाई, तकनीकी स्थिति और कॉकपिट में पायलटों के बीच हुई बातचीत शामिल है। इससे यह साफ हो सकेगा कि हादसा तकनीकी खराबी, मानवीय भूल या किसी अन्य वजह से हुआ।
गौरतलब है कि लियरजेट विमान बुधवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसने पूरे देश को शोक में डुबो दिया। अजित पवार की असामयिक मौत से राजनीतिक गलियारों में भी गहरा सदमा है। जांच एजेंसियों ने कहा है कि ब्लैक बॉक्स की रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे की वजह को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा। फिलहाल दुर्घटना स्थल से मलबा हटाने और अन्य साक्ष्य जुटाने का काम जारी है।

Reporter 