सुरक्षा बलों को मिली सफलता, 48 लाख के 15 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
सुकमा। : छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं। हिड़मा की मौते के बाद भी कई नक्सली हथियार डाल कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं। वहीं इस बीच सुकमा जिले से भी कुल 48 लाख के इनामी 15 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।
बता दें कि, आत्मसमर्पित माओवादी में से पीएलजीए बटालियन नंबर 01 में सक्रिय 04 हार्डकोर माओवादी सहित अन्य क्षेत्रों में सक्रिय माओवादियों के द्वारा आत्मसमर्पण किया गया ।आत्मसमर्पित माओवादियों में पीपीसीएम 04, एसीएम- 02 पार्टी सदस्य 03 एवं अन्य 08 अग्र संगठन में सक्रिय सदस्यों के ने आत्मसमर्पण किया है। जिसमें 05 महिला और 10 पुरूष नक्सली शामिल है।
आत्मसमर्पित में से 04 माओवादी पर 08-08 लाख, 02 माओवादी पर 05-05 लाख, 01 माओवादी पर 03, 01 माओवादी पर 02 लाख एवं 01 माओवादी पर 01 लाख कुल 47 लाख रूपये के ईनाम घोषित है।

Reporter 