क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह! सिर्फ 10 मिनट में Sold Out हुई दूसरे राउंड की टिकटें
रायपुर : रायपुर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जानें वाले वनडे मुकाबले को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। दूसरे फेज की ऑनलाइन टिकट बिक्री आज शाम 5 बजे शुरू हुई और मात्र 10-12 मिनट में वेबसाइट पर टिकटें “सोल्ड आउट” दिखने लगीं। ऑनलाइन बुकिंग कर चुके फैंस अब फिजिकल टिकट रायपुर के इंडोर स्टेडियम से ले सकते हैं। बता दें कि यह मुकाबला 3 दिसंबर को नया रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
IND vs SA ODI Raipur : इससे पहले 22 नवंबर को भी पहले चरण में शाम 5 बजे टिकट बिक्री शुरू होते ही 17-18 हजार टिकट सिर्फ 15 मिनट में सोल्ड आउट हो गए थे। वेबसाइट पर ‘Sold Out’ दिखने से लोग कन्फ्यूज हुए कि सभी टिकट खत्म हो गए हैं, जबकि ऐसा नहीं था। आज फिर दूसरे राउंड में ऑनलाइन टिकटें उपलब्ध थी।

Reporter 