पीएम मोदी ने रमन के प्रति फिर दिखाई आत्मीयता..

पीएम मोदी ने रमन के प्रति फिर दिखाई आत्मीयता..

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डीजी-आईजी कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए शुक्रवार की रात जब रायपुर पहुंचे तो विमानतल पर स्वागतकर्ताओं की कतार में राज्यपाल,मुख्यमंत्री के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा.रमनसिंह भी उपस्थित थे। ठंड की वजह से गहरे रंग की कोट पहने डा.रमन सिंह के पास जैसे ही श्री मोदी पहुंचे,उन्होने रमनसिंह का हाथ थाम लिया और कुछ क्षण रुककर उनसे कुशलक्षेम पूछकर ही आगे बढ़े। यह आत्मीय मुलाकात और पार्टी के शीर्ष नेता का स्नेह भरा शिष्टाचार वहां मौजूद लोगों को भावुक कर गया।  बता दें पिछली बार भी जब श्री मोदी राज्योत्सव के कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ आए थे तो डा.रमनसिंह को लेकर उन्होने मंच से काफी तारीफ की थी। यही नहीं प्रोटोकाल तोड़कर श्रीमती वीणासिंह से मंच से नीचे उतरकर मुलाकात करना भी एक यादगार लम्हा था। मोदी का यही अंदाज पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच उन्हे आज भी सर्वलोकप्रिय बना रखा है।