नकली सोने का बिस्किट दिखाकर 10 लाख के ठगी की कोशिश, तीन आरोपी गिरफ्तार.

नकली सोने का बिस्किट दिखाकर 10 लाख के ठगी की कोशिश, तीन आरोपी गिरफ्तार.

जशपुर: थाना लोदाम पुलिस ने नकली सोने की बिस्किट के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी की कोशिश करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला लोदाम थाना क्षेत्र का है, पुलिस के अनुसार, ग्राम साईं टांगर टोली निवासी फिरोज हजाम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम करकली, थाना कुसमी के निवासी कलाम खान ने उसे बताया कि उसके पास लगभग साढ़े चार सौ ग्राम का सोने का बिस्किट है जिसे वह कम दाम में बेचना चाहता है। वीडियो कॉल पर सोने जैसा दिखने वाला टुकड़ा देखने के बाद फिरोज 10 लाख रुपए में सौदा करने के लिए तैयार हो गया।

1 दिसंबर को आरोपी कलाम खान अपने दो साथियों शंकर लाल भगत और बिहारी तिर्की के साथ क्रेटा कार से जामटोली, भलमंडा पहुंचे और प्रार्थी को एडवांस के तौर पर कुछ रकम देने का दबाव बनाया। फिरोज ने झांसे में आकर 10 हजार रुपए दे भी दिए।

इसके बाद आरोपियों ने सोने जैसी दिखने वाली बिस्किट दिखाई, लेकिन फिरोज ने सुनार बुलाकर जांच करवाई, जिसमें बिस्किट नकली निकली। ठगी का संदेह होने पर फिरोज ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों संदिग्धों को पकड़ लिया और उनके कब्जे से नकली सोने की बिस्किट, मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार जप्त की।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ में आरोपियों ने नकली सोने से ठगी करने की बात स्वीकार की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।