घरेलू विवाद से परेशान पत्नी ने की पति की हत्या, पत्थर के जाता से मारकर उतारा मौत के घाट, फिर रात भर शव के साथ…
कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहाँ एक पत्नी ने बेरहमी से पति को मार डाला. घरेलू विवाद में पत्नी ने पत्थर के जाता से पति के सिर पर जाता मारकर पति की हत्या कर दी.
मामला जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के वनांचल ग्राम तुमान का है. मृतक की पहचान 40 वर्षीय मनहरण यादव के रूप में हुई है. जबकि आरोपी 37 वर्षीय पत्नी कविता यादव है. गुरुवार की रात आपसी विवाद और मारपीट के बाद आपसी बचाव में पत्नी कविता यादव ने पति मनहरण यादव की आटे पीसने वाली पत्थर की चक्की (जाता) से सिर पर मारकर हत्या कर दी.
शराब पीकर करता था झगड़ा
जानकारी के मुताबिक़, 40 वर्षीय मनहरण यादव और कविता यादव (37 वर्ष) के आठ बच्चे हैं. जिनमें छह बेटियां और दो बेटे शामिल हैं. दो बेटियों की शादी हो चुकी है. जबकि बाकी बच्चे अभी छोटे हैं. मनहरण यादव शराब पीने का आदी था. वह रोज शराब पीकर घर में पत्नी से विवाद करता था. उससे मारपीट करता था. इतना ही नही वह पत्नी कविता के चरित्र पर शक करता था. जिसे लेकर आयेदिन झगड़ते रहते थे.
पत्नी ने सिर पर जाता से मारा
घटना वाले दिन भी देर रात पति नशे में था और उनके बीच विवाद शुरू हुआ. धुत पति-पत्नी के बीच झगड़ा मारपीट में बदल गया. पति ने उसपर हमला कर दिया. जिसके बाद पत्नी ने अपने बचाव में जाता उठाकर पति के सिर पर वार कर दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. रात भर वह मनहरण के शव के साथ कमरे में ही रही.
अगले दिन लोगों इस बारे में जानकारी हुई. जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी पत्नी कविता यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

Reporter 