पिकनिक पार्टी में हुई चाकूबाजी…फ्री सेवा को लेकर एंबुलेंस चालकों के बीच हुआ विवाद, एक ने चाकू से दूसरे का काट दिया कान
रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से चाकूबाजी का एक मामला सामने आया है। यहां एंबुलेंस चालकों के बीच फ्री सेवा को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद दो ने मिलकर एक एंबुलेंस चालक पर चाकू (Ambulance Chalko Ke Bich Chakubaji) से हमला कर दिया। इस घटना में उसके कान का आधा हिस्सा कट गया। इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राइवेट और सरकारी एंबुलेंस चालकों के बीच हुआा विवाद
यह पूरा मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। यहां पिकनिक मनाने गए प्राइवेट और डायल 108 एंबुलेंस चालकों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि एक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। इस चाकूबाजी में उसका आधा कान कटकर अलग हो गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
एंबुलेंस चालकों के साथ जंगल में गया था पिकनिक मनाने
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित का नाम गिरजालहरे शंकर है, जो कि पंडित दिनदयाल उपाध्याय कॉलोनी में रहता है और डायल 108 आपातकालीन सेवा का ड्राइवर है। रविवार को छुट्टी होने के कारण वो अपने पहचान के चालक अनिल राय और प्राइवेट एंबुलेंस चालक सैय्यद के साथ मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने जंगल में पिकनिक मनाने गया था।
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
पिकनिक मनाने के दौरान सैय्यद ने गिरजालहरे पर आरोप लगाते हुए कहा कि तुम लोग मरीजों को फ्री सेवा देते हो, इसके कारण उनका धंधा चौपट हो रहा है। तभी गिरजालहरे ने कहा कि वह सरकारी सेवा के तहत काम करता है। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और फिर सैय्यद के साथ अब्दुल अंसारी ने मिलकर गिरजालहरे पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके कारण गिरजालहरे के कान का आधा हिस्सा कट गया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, वहीं पुलिस ने सैय्यद और अब्दुल अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Reporter 