2 लाख के पार जा सकती है चांदी,सोना भी चमका

2 लाख के पार जा सकती है चांदी,सोना भी चमका

रायपुर। सोने चांदी का बाजार है कि लगातार अपनी रिकार्ड ब्रेक कीमतों के कारण चर्चा में बना हुआ है। वजह पूरी तरह अंतरराष्ट्रीय कारण हैं। स्थानीय बाजार में ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से ही खरीदी कर रहा है,फिलहाल शादी ब्याह पर ब्रेक लग गया है अगला लग्न अब फरवरी में हैं। इसलिए बाजार में कुछ सुस्ती दिख रही है,भले ही कारोबारी कह रहे हैं बाजार तो अच्छा है। आज चांदी की कीमत आल टाइम हाई 1,99,000 रुपए प्रति किलो पहुंच चुकी है मतलब कभी भी दो लाख को पार कर जाए तो कोई बड़ी बात नहीं। साथ में सोना भी लगातार चमक बरकरार रखे हुए है आज दोपहर का भाव 1,35.000 रुपए प्रति दस ग्राम का रहा है।  नेशनल बाजार एक्सपर्ट बता रहे हैं कि पिछले दिसंबर से लेकर इस दिसंबर तक सोना 52,434 और चांदी 1,02,264 महंगी हुई हैं,मतलब तेजी का अंदाजा लगाया जा सकता है।  इस साल अब तक सोने की कीमत 52,434 रुपए बढ़ी है। 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 76,162 रुपए का था, जो अब 1,28,596 रुपए हो गया है। चांदी का भाव भी इस दौरान 1,02,264 रुपए बढ़ गया है। 31 दिसंबर 2024 को एक किलो चांदी की कीमत 86,017 रुपए थी, जो अब 1,88,281 रुपए प्रति किलो हो गई है। नेशनल मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक चांदी में तेजी के प्रमुख कारण है...सिंगापुर मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी के कोस्मास मरिनाकिस बता रहे हैं कि चांदी अब सिर्फ निवेश का साधन नहीं रह गया है, बल्कि एक जरूरी भौतिक संसाधन भी है। मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को इसकी ज्यादा जरूरत है। इसलिए मांग बढ़ रही है। इससे कीमतों में लगातार तेजी है..चांदी के दाम में उछाल की एक और बड़ी वजह है अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की ट्रेड नीतियों के तहत चांदी पर टैरिफ लगने का डर। इस डर से अमेरिकी कंपनियां चांदी का भारी स्टॉक जमा कर रही हैं, जिससे दुनिया के बाकी हिस्सों में कमी हो गई है। दुनियाभर के मैन्युफैक्चरर अपनी प्रोडक्शन बाधित न हो, इसलिए सप्लाई पक्की करने की होड़ में हैं। यही वजह है कि ग्लोबल मार्केट में कीमतें ऊपर चढ़ रही हैं। आगामी महीनों में चांदी की ऊंची कीमत बनी रहेंगी।