संस्कारों से बनता है सशक्त समाज – उपमुख्यमंत्री शर्मा

संस्कारों से बनता है सशक्त समाज – उपमुख्यमंत्री शर्मा

कवर्धा। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शनिवार को कवर्धा के विकासखंड बोड़ला के ग्राम पोड़ी में सुरेठी कुर्मी समाज के नवनिर्मित सामाजिक भवन का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर सुरेठी कुर्मी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी वे शामिल हुए। उनके ग्राम आगमन पर समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिनिधियों को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने वर्मा समाज की सभी मांगों पर सहमति जताते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए उन्होंने वर्मा समाज के लिए छात्रावास एवं भवन विकास हेतु 30 लाख रूपए की घोषणा की।
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने सुरेठी कुर्मी समाज को नए सामाजिक भवन की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि समाज के विकास में संस्कारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि अच्छे संस्कार व्यक्ति को सही दिशा में आगे बढ़ाते हैं। यदि संस्कार नहीं हों तो कितनी भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर ली जाए, उसका कोई सार्थक परिणाम नहीं निकलता।
उन्होंने हाल ही में हुए आतंकी हमले का उल्लेख करते हुए कहा कि हमले में शामिल लोग पढ़े-लिखे थे, लेकिन उनमें संस्कारों की कमी थी, जिसके कारण वे गलत रास्ते पर चले गए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कोई बच्चा प्रतिदिन सुबह उठकर अपने माता-पिता का प्रणाम करता है, तो वह कभी गलत दिशा में नहीं जाएगा। छत्तीसगढ़ और भारत की संस्कृति में संस्कारों की मजबूत परंपरा रही है, जिसे हमें आने वाली पीढ़ी तक बनाए रखना है। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री मनीराम साहू, वर्मा समाज अध्यक्ष श्री शिवप्रसाद वर्मा, वर्मा समाज के प्रतिनिधि श्री भगवती प्रसाद वर्मा, श्री रवि वर्मा, श्री सत्रुहन वर्मा, श्री पुराण वर्मा, श्री श्याम वर्मा, श्री अमित वर्मा, श्री पीताम्बर वर्मा, श्री भरत वर्मा, सरपंच श्री मिथिला साहू सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।