पूर्व राज्यपाल रमेश बैस ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से की सौजन्य मुलाकात
रायपुर । पूर्व राज्यपाल रमेश बैस ने आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान रमेश बैस ने मुख्यमंत्री साय को आगामी 01 फरवरी को रायपुर में आयोजित होने वाले सिद्धि शक्ति महाआशीर्वाद कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित किया। यह कार्यक्रम विश्व धर्म चेतना मंच के तत्वावधान में सिद्धगुरुवर सिद्धेश्वर ब्रह्मर्षि गुरुदेव के सान्निध्य में आयोजित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आमंत्रण के लिए रमेश बैस के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा, सद्भाव और नैतिक मूल्यों के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मुख्यमंत्री ने आयोजन से जुड़े प्रयासों की भी सराहना की।
इस अवसर पर मोहित कुमार सरावगी, सरिता सरावगी, मारुति शर्मा, रमेश सिंघानिया एवं सूर्य प्रकाश शर्मा भी उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारियों को लेकर चर्चा की तथा आयोजन को भव्य और सफल बनाने के लिए सहयोग की बात कही।

Reporter 