9 साल की बच्ची के मां बनने का Viral Video निकला फर्जी, सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

9 साल की बच्ची के मां बनने का Viral Video निकला फर्जी, सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

 सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने के लिए कुछ लोग किस हद तक जा सकते हैं इसका ताजा उदाहरण कैथल से सामने आया है। पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि कैथल में एक 9 साल की बच्ची ने बच्चे को जन्म दिया है। कैथल पुलिस ने इस मामले का खंडन करते हुए इसे पूरी तरह से भ्रामक और झूठा करार दिया है।

क्या है वायरल वीडियो का दावा?

इंटरनेट पर घूम रहे इस वीडियो में अस्पताल का एक दृश्य दिखाया गया है जहां एक छोटी लड़की की गोद में नवजात शिशु है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि कैथल में 9 साल की बच्ची मां बनी है। आरोप लगाया गया कि उसके 12 साल के भाई की वजह से वह गर्भवती हुई। वीडियो में कैथल सिटी थाना प्रभारी गीता को इस घटना पर बात करते हुए दिखाया गया है।

जांच में क्या निकला सच?

पुलिस की साइबर सेल और स्थानीय अधिकारियों की जांच में इस वीडियो की असलियत कुछ और ही निकली। यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि 5 मार्च 2025 का है। दरअसल यह वीडियो एक निजी यूनिवर्सिटी में कानून के छात्रों के लिए आयोजित लॉ सेमिनार का है। थाना प्रभारी गीता वहां छात्रों को अपने करियर के अनुभवों और पुलिस तफ्तीश के कानूनी पहलुओं के बारे में जानकारी दे रही थीं। शरारती तत्वों ने उनके भाषण के एक हिस्से को काटकर इस झूठी कहानी के साथ जोड़ दिया।

 

 

पुलिस की सख्त चेतावनी: अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं

कैथल के डीएसपी ललित यादव ने एक आधिकारिक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि जिले में ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई है। डीएसपी ने कहा, "सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। कैथल पुलिस इस वीडियो की पुष्टि नहीं करती।" पुलिस ने उन लोगों की पहचान शुरू कर दी है जिन्होंने इस संवेदनशील और झूठी खबर को फैलाया है। उनके खिलाफ आईटी एक्ट (IT Act) और अन्य धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे बिना जांच-परख के ऐसी किसी भी खबर को साझा (Share) न करें।