प्रयागराज माघ मेला छोड़कर काशी रवाना हुए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

प्रयागराज माघ मेला छोड़कर काशी रवाना हुए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

यूपी। ज्योतिष पीठ शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने प्रयागराज मेले से काशी के लिए प्रस्थान कर लिया है. रवाना होने से पहले उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन केवल सुविधाएं देकर उन्हें संतुष्ट करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन मौनी अमावस्या की घटना और कथित मारपीट पर एक शब्द भी नहीं बोल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन अपने प्रस्तावों के जरिए उनकी अंतरात्मा को ठेस पहुंचा रहा है और लोभ-लालच देकर उनके आंदोलन की धार खत्म करना चाहता है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि प्रशासन की नियति अभी भी ठीक नहीं है और केवल सरकारी रेवड़ी बांटकर संत समाज को अपने जाल में फंसाने की कोशिश की जा रही है. इसी कारण उन्होंने यहां से निकलने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या की घटना से उनकी आत्मा को गहरी चोट पहुंची है.जान हार-जीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसकी हार होगी और किसकी जीत, यह समय बताएगा. सनातन धर्म की जनता को इस पर निर्णय लेना है और अंतिम फैसला अभी बाकी है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन उस अपराध पर चर्चा तक नहीं करना चाहता जो हुआ है. अपने जीवन का सबसे बड़ा दुख बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई दुख मिले, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में सनातन धर्मियों को जो पीड़ा पहुंची है, वह सबसे बड़ा दुख है. इसकी भरपाई कौन करेगा, कौन सा नेता या कौन सी पार्टी करेगी, यह कहना मुश्किल है.