सदा सावधान.! आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक का मोबाइल फूटा...मौके पर मौत…पढ़ें पूरी खबर

सदा सावधान.! आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक का मोबाइल फूटा...मौके पर मौत…पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में मौत भी कई रास्तों से आती है, जिसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है. ऐसे ही एक वाकये में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक का मोबाइल फोन फूट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

दरअसल, घटना धमतरी जिले के भटगांव की है. स्थानीय रहवासी रोहित सिन्हा काम से लौटने के बाद रात में अपने घर के पीछे बाड़ी में लगाए जा रहे टाइल्स का काम देखने गया था. इसी दौरान तेज गर्जना के साथ आसमानी बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर उसका मोबाइल फोन ब्लास्ट हो गया, और युवक जमीन पर गिर पड़ा.

फिलहाल, बिजली गिरने की तेज आवाज़ सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे. युवक की हालत को देखते हुए पड़ोसियों की मदद से तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है.