Jashpur Breaking : 3 दिनों से जिला अस्पताल में एक लाश का नहीं हो पाया है पोस्टमार्टम..सिविल सर्जन ने किया खुलासा..ये है वजह..पढ़ें पूरी खबर

जशपुर नगर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला अस्पताल के मर्चुरी में एक लाश का 3 दिनों से पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है नतीजतन जिला अस्पताल के मेल-फीमेल वार्ड में रहने वाले मरीजों को शव की दुर्गंध से बुरा हाल हो गया है।
वहीं, यह खबर जिला अस्पताल से आ रही है । जिला अस्पताल के मरचुरी में एक शव का 3 दिनों से पोस्टमार्टम नहीं हुआ है जिसके चलते मरचुरी के आस पास रहने वाले मरीजों और उनके परिजनों का शव के दुर्गंध से जीना दुश्वार हो गया है।
दरअसल, मरीज के परिजनों के द्वारा बदहाली की खबर दिए जाने के बाद जब जिला अस्पताल के सिविल सर्जन विपिन इंदवार से सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि उक्त शव अज्ञात है और सन्ना इलाके का है । पुलिस के द्वारा इस शव को रखवाया गया है ।शव की शिनाख्ती नहीं होने के कारण अभी तक शव का पोस्टमॉर्टम नहीं किया गया लेकिन बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कर दिया जाएगा ।
फिलहाल, इस मामले में सवाल यह उठता है कि शव की शिनाख्ती नहीं होने के कारण अगर 3 दिनों तक शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हुआ फिर चौथे दिन बिना पहचान किये शव का पोस्टमॉर्टम कैसे होगा? और अगर बगैर शिनाख्ती के ही पोस्टमार्टम करना था तो 3 दिनों तक पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को क्यों रोक कर रखा गया ?