पंचायत स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को किया गया सम्मानित : लोदाम परियोजना, सेक्टर पतराटोली, अंतर्गत ग्राम पंचायत जामटोली, टेकुल और तुरी लोदाम पंचायत के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका का हुआ सम्मान

पंचायत स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को किया गया सम्मानित : लोदाम परियोजना, सेक्टर पतराटोली, अंतर्गत ग्राम पंचायत जामटोली, टेकुल और तुरी लोदाम पंचायत के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका का हुआ सम्मान

जशपुर : राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक वर्ष 14 नवम्बर को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के सम्मान के लिए सम्मान दिवस का आयोजन किया जायेगा।इस क्रम में राज्य में कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के सम्मान के लिए कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।जिसके तहत दिनांक 09/11/2024 से 11/11/2024 पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाना है,उसके उपरांत दिनांक 12/11/2024 और 13/11/2024 को परियोजना स्तर पर तथा दिनांक 14.11.2024 को जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।

इस क्रम में दिनांक 10/11/24 को जशपुर के लोदाम परियोजना के पतराटोली सेक्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत जामटोली, टेकुल और तुरी लोदाम में पदस्थ कार्यकर्ता और सहायिकाओं का सम्मान किया गया।यहां सेक्टर सुपरवाइजर अनीता भगत,टेकुल पंचायत के सचिव अलवेर, तुरी लोदाम पंचायत सरपंच अंजू देवी, सचिव रजवाल सहित जामटोली पंचायत सरपंच ललित तिर्की, ने सामूहिक रूप से सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सत्यम सिंह,जयंती यादव,किरण केरकेट्टा और सहायिका अनूप लकड़ा,अनिमा बाई ,दीपमाला का सम्मान उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया गया है। इस दौरान यहां क्षेत्र के बी डी सी श्री सरवन सिंह के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।