पुलिस और आम जनता की उड़ी नींद.! जशपुर के कांसाबेल में 6 सरकारी क्वार्टरों में एक साथ चोरी..पढ़ें पूरी ख़बर

पुलिस और आम जनता की उड़ी नींद.! जशपुर के कांसाबेल में 6 सरकारी क्वार्टरों में एक साथ चोरी..पढ़ें पूरी ख़बर

कांसाबेल/जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ के जिला जशपुर में टिकैतगंज के बाद कांसाबेल हाउसिंग बोर्ड के सरकारी क्वार्टर में भी सीरियल चोरी की घटना हुई है । 

वहीं, जानकारी के मुताबिक बीती रात कांसाबेल के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सरकारी कर्मचारियों के घरों में चोरों ने फिर से धावा बोल दिया और घर का सामान ले उड़े । कितने की चोरी हुई और चोर क्या क्या ले गए इसका अभी तक खुलाशा नहीं हुआ है।

  

दरअसल, कांसाबेल थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि सभी लोग रक्षा बंधन की छुट्टी में अपने अपने घर गए थे चोरों ने इसी का फायदा उठाया। उन्होंने बताया कि 5 या 6 घरों में चोरी की सूचना आयी है । पुलिस जाँच में जुटी हुई है ।

 

फिलहाल, शुक्रवार की रात जशपुर के टिकैतगंज में चोरों ने एक साथ 10 सरकारी कमरों को निशाना बनाया था । 10 घरों से लाखों के जेवर की चोरी होने की बात कही जा रही है। पुलिस इस मामले को सुलझाने में लगी हुई थी इसी बीच अगले ही दिन सेम पैटर्न में सरकारी घरों में चोरी करके चोरों ने पुलिस और आम जनता दोनों की नींद उड़ा दी है।