CG Corona Breaking : छत्तीसगढ़ में फिर मिले कोरोना के नए मरीज..एक नर्स समेत दो संक्रमित..पढ़ें पूरी खबर

CG Corona Update/रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण में एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है। राजधानी रायपुर में तीन दिन बाद दो नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। इसके साथ ही रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है, जबकि पूरे प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 5 हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार, आज जिन दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें एक पुरुष (74 वर्ष) और एक महिला (42 वर्ष) शामिल हैं। पुरुष संक्रमित टाटीबंद क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि महिला प्रेम नगर, मोवा इलाके की निवासी है। हैरानी की बात यह है कि दोनों ही मरीज़ों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इससे संक्रमण के स्थानीय स्तर पर फैलने की आशंका भी जताई जा रही है।
दरअसल, आज जो दो कोरोना मरीज पाए गए हैं। इनमें से एक मरीज़ की पहचान एम्स रायपुर की कोरोना ओपीडी में हुई, जबकि दूसरी संक्रमित महिला राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल हॉस्पिटल (मेकाहारा) की नर्स है।
संक्रमण से बचने बरते सावधानी
फिलहाल, लोगों से आग्रह है कि वे सावधानी बरतें, भीड़-भाड़ वाले इलाके में मास्क का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। साथ ही कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर तुरंत परीक्षण कराएं और आवश्यक हो तो डॉक्टर से संपर्क करें।