CG Crime : चाकू लहराकर लोगों को धमका रहा था युवक..पुलिस ने किया गिरफ्तार..पढ़ें पूरी समाचार

Chhattisgarh News/ रायपुर। खरोरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया है, जो आम स्थान पर लोगों को डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा था।
वहीं यह घटना शुक्रवार 18 जुलाई की है, जब शीतला मंदिर के पास एक व्यक्ति द्वारा चाकू लहराते हुए लोगों को धमकाने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही खरोरा पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ताराचंद यादव उर्फ गड्डा (उम्र 28 वर्ष) निवासी वार्ड क्रमांक 08, खरोरा बताया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू बरामद किया है।
फिलहाल आरोपी के खिलाफ थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 468/25 के तहत धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी: ताराचंद यादव उर्फ गड्डा, पिता स्व. अलख राम यादव, उम्र 28 वर्ष, निवासी खरोरा वार्ड क्रमांक 8, थाना खरोरा, जिला रायपुर। जप्ती: एक लोहे का धारदार चाकू