CG Crime Breaking : एकतरफा प्रेम.! 10वीं की छात्रा पर युवक ने किया चाकू से हमला...आरोपी गिरफ्तार...पढ़ें पूरी समाचार
CG Crime Breaking : एकतरफा प्रेम.! 10वीं की छात्रा पर युवक ने किया चाकू से हमला...आरोपी गिरफ्तार...पढ़ें पूरी समाचार

Chhattisgarh Crime/बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक खौफनाक मामला सामने आया है. यहां एक 10वीं कक्षा की छात्रा पर सिरफिरे युवक ने जानलेवा हमला कर दिया. छात्रा स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान युवक ने छात्रा को रोक कर उसकी गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में छात्रा बुरी तरह घायल हो गई. जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।
फिलहाल, इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने छात्रा की शिकायत दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि यह मामला एक तरफा प्रेम का है. आरोपी युवक ने छात्रा को प्रेम प्रस्ताव दिया लेकिन छात्रा के मना करने पर आरोपी ने आक्रोशित होकर छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया.