Chhattisgarh Breaking : बीएड सहायक शिक्षक ब्रेकिंग.! CM साय का आया बड़ा बयान...बोले- 'हम उनकी बेहतर ही चाहते हैं, नहीं चाहते उनकी नौकरी जाये'..पढ़ें पूरी खबर
Chhattisgarh Breaking : बीएड सहायक शिक्षक ब्रेकिंग.! CM साय का आया बड़ा बयान...बोले- 'हम उनकी बेहतर ही चाहते हैं, नहीं चाहते उनकी नौकरी जाये'..पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/रायपुर : छत्तीसगढ़ में बर्खास्त सहायक शिक्षकों के लिए सरकार बड़ा फैसला ले सकती है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसे लेकर संकेत दे दिये हैं। रायपुर के सर्किट हाउस में कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने B. ed शिक्षकों के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सरकार नहीं चाहती है कि उन्हें नौकरी से अलग किया जाये।
मुख्यमंत्री ने मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि, हम भी नहीं चाहते की उनकी नौकरी जाये। लेकिन, जो भी होगा वह नियम और प्रक्रिया से होगा। सीएस की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। उनकी सिफारिश के बाद सरकार निर्णय लेगी। कमेटी की जो सिफारिश आएगी उस पर विचार किया जाये। लेकिन कोई भी चीज नियम प्रक्रिया से होती है।
आपको बता दें कि पिछले करीब एक महीने से प्रदेश के 3000 सहायक शिक्षक रायपुर में प्रदर्शन कर रहे हैं। परिवार के साथ डटे ये सहायक शिक्षक अपनी नौकरी सुरक्षित करने और समायोजन की मांग कर रहे हैं। रविवार की देर रात इन सभी राजधानी में चक्का जाम कर दिया था। जिसके बाद देर रात रायपुर ने पुलिस ने सभी को जबरन हटा दिया था। इससे पहले शनिवार को महिला शिक्षकों ने सुबह सुबह ही मंत्री ओपी चौधरी के बंगले का भी घेराव किया था।