*रजत महोत्सव पर जिले मे विकासखंडवार निःशुल्क आयुष सवस्थ्य शिविरों का होगा आयोजन*

*रजत महोत्सव पर जिले मे विकासखंडवार निःशुल्क आयुष सवस्थ्य शिविरों का होगा आयोजन*

*रजत महोत्सव पर जिले में विकासखण्डवार निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविरों का होगा आयोजन*

*शिविर 11 से 22 दिसंबर तक तक होगा संचालित*

   जशपुरनगर, 08 दिसंबर 2025/ छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर जिले में विकासखण्डवार निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ये शिविर प्रातः 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक संचालित रहेंगे। शिविरों में सामान्य रक्त परीक्षण सहित अन्य आयुष स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध रहेंगी।

    इस संबंध में जिला आयुष अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विकासखण्ड जशपुर में 11 दिसंबर को बाजार डांड़ पोरतेंगा में निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह कुनकुरी के बाजार डांड़ रायकेरा में 13 दिसंबर को, फरसाबहार के बाजार डाड़ लावाकेरा में 15 दिसंबर को, बगीचा के बाजार डांड़ भितघरा में 16 दिसंबर को, दुलदुला के बाजार डांड़ पतराटोली में 17 दिसंबर को, मनोरा के बाजार डांड़ मनोरा में 19 दिसंबर को, पत्थलगांव के बाजार डांड़ फुलेता में 20 दिसंबर को और कांसाबेल के बाजार डांड़ शब्दमुंडा में 22 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।