Jashpur Breaking : घर के अन्दर पंखे पर लटकती मिली जेसीबी ऑपरेटर की लाश... खुदकुशी की वजह अभी नहीं पता...भीतर से दरवाजा है बंद...मौके पर पहुँची पुलिस...पढ़ें पूरी खबर

कोतबा/जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कोतबा पुलिस चौकी से महज 100 मीटर दूरी पर स्थित हीरा यादव के मकान पर रात खाना खाकर सो रहा जेसीबी ऑपरेटर ने अंदर से दरवाजा बंद कर पंखे में फाँसी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली.
जानकारी के मुताबिक, घटना बीती रात की बताई जा रही हैं. मामले की सूचना पर कोतबा पुलिस घटना स्थल पर मुआवना के बाद उसके परिजनों को लेने दो लोगों को लैलूंगा भेजी है.पुलिस के मुताबिक उनके परिजनों के समक्ष ही दरवाजा खोलकर फांसी पर लटके युवक को उतारा जायेगा उसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।
फिलहाल, नगर के सुकबासु पारा गांधी चौक के पास नगरवासी हीरा यादव का घर है.वे जेसीबी मशीन से आसपास क्षेत्रों में मिट्टी,मुरुम सहित खेत निर्माण का काम करते है.कल रात खाना खाने के बाद जब सभी परिवार सो गई.और सुबह दरवाजा खुलने का प्रयास किया गया तो वह अंदर से बंद था.खुली खिड़की से देखा गया तो उस पर लैलूंगा थाना क्षेत्र निवासी ग्राम केशला के ऑपरेटर करन डेल्ही के रूप में देखा गया।
बरहाल परिजनों के आने के बाद शव को दरवाजा तोड़कर निकाला जायेगा उसके बाद ही मृत्यु के कारणों का पता लग सकता है।