मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से पैसे की मांग करने मामले में एकीकृत बाल विकास परियोजना मनोरा के सहायक ग्रेड-01 निलंबित

मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से पैसे की मांग करने मामले में एकीकृत बाल विकास परियोजना मनोरा के सहायक ग्रेड-01 निलंबित

जशपुरनगर  । कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने परियोजना एकीकृत बाल विकास परियोजना मनोरा के सहायक ग्रेड-01 श्री सुकुल साय टोप्पो को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। तहसीलदार मनोरा के पत्र 23 अगस्त 2024 द्वारा प्रेषित जाँच प्रतिवेदन अनुसार श्री सुकुल साय टोप्पो, सहायक ग्रेड-01 कार्यालय परियोजना एकीकृत बाल विकास परियोजना मनोरा के द्वारा मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के पद में पदस्थ करने हेतु राशि की मांग करने एवं कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण व अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) (क) के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में श्री सुकुल साय टोप्पो, सहायक ग्रेड-01 का मुख्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जशपुर कार्यालय रहेगा तथा नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा ।