General Knowledge Quiz : जल ही जीवन है लेकिन.! कौन सा जीव पानी पीते ही मर जाता है?
जनरल नॉलेज

General Knowledge Quiz : ऐसा नहीं है कि जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं.
General Knowledge Quiz: नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.
सवाल 1 - जल ही जीवन है लेकिन.! कौन सा जीव पानी पीते ही मर जाता है?
जवाब 1 - कंगारू रेट पानी पीते ही मर जाता है.
सवाल 2 - सबसे पहले इंटरनेट का उपयोग किस देश में हुआ था?
जवाब 2 - सबसे पहले इंटरनेट का उपयोग अमेरिका में हुआ था.
सवाल 3 - भारत की सबसे जल्दी तैयार होने वाली फसल कौन सी है?
जवाब 3 - भारत की सबसे जल्दी तैयार होने वाली फसल मूली की है.
सवाल 4 - बरगद के पेड़ की नीचे लटकने वाली मोटी जड़ें क्या कहलाती है?
जवाब 4 - बरगद की शाखाओं से जड़े निकलकर हवा में लटकती हैं और बढ़ते हुए धरती के भीतर घुस जाती हैं एंव स्तंभ बन जाती हैं. इन जड़ों को बरोह या प्राप जड़ कहते हैं.
सवाल 5 - ऐसी 3 सब्जियों के नाम बताओ जिनके आखिर में टर आता है?
जवाब 5 - मटर और टमाटर के अलावा, कटर नाम की सब्जी है जिसके पीछे "टर" लगता हैं. कटहल को "कटर" भी कहते है.
Disclaimer-
'Jashpurvani News' इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. हमारा मकसद केवल सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. यह जानकारियां विभिन्न वेबसाइट्स से जुटाई गईं हैं.