General Knowledge Quiz : ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके पंख नहीं होते हैं?
जनरल नॉलेज

General Knowledge Quiz : कई बार हमारे मन में अजीबो गरीब तरह के सवाल उठते हैं. कभी हमें इनके जवाब मिल जाते हैं, तो कभी नहीं भी मिलते हैं.
General Knowledge Quiz: अक्सर जॉब इंटरव्यू और प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे में आप चाहे पढ़ाई कर रहे हो या नौकरी सफलता हासिल करने के लिए जीके पर भी अच्छी पकड़ होनी जरूरी है. वहीं, कई बार हमारे मन में अजीबो गरीब तरह के सवाल उठते हैं. कभी हमें इनके जवाब मिल जाते हैं, तो कभी नहीं भी मिलते हैं. अब जैसे इस सवाल को ही ले लीजिए- ऐसा कौन सा जानवर है, जिसका दूध पीने से मनुष्य मर जाता है? क्या आप जानते हैं इसका जवाब? अगर नहीं. तो यहां मिलेगा इस सवाल का जवाब. इसके साथ ही हम आपके लिए कुछ और भी दिलचस्प सवाल लेकर आए हैं.
सवाल 1 - काला गुलाब पूरी दुनिया में कहां पाया जाता है?
जवाब 1 - काला गुलाब पूरी दुनिया में केवल तुर्की में पाया जाता है.
सवाल 2 - ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके पंख नहीं होते हैं?
जवाब 2 - न्यूजीलैंड में पाया जाने वाला यह पक्षी वहां का राष्ट्रीय पक्षी है और वहां के निवासियों को विश्व के अन्य भागों में कीवी नाम से ही बुलाया जाता है. कीवी, एपटरीगिडे परिवार और एपट्रीक्स जेनस का विश्व में पाया जाने वाला सबसे छोटा जीवित और न उड़ने वाला पक्षी है.
सवाल 3 - इमली वाली चाय पीने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
जवाब 3 - इमली वाली चाय पीने से मेटाबॉलिक सिंड्रोम ठीक होता है।
सवाल 4 - काली मिट्टी किस फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है?
जवाब 4 - काली मिट्टी कपास की फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है.
सवाल 5 - किस देश में एक भी सिनेमाघर नहीं है?
जवाब 5 - भूटान में एक भी सिनेमाघर नहीं है.
सवाल 6 - कौन सी चीज है जो सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो हो जाती है?
जवाब 6 - सल्फर (Sulphur) वो चीज है, जो सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो हो जाती है.