General Knowledge Quiz : आखिर वो कौन सी चीज है, जिसे आधा खाने पर भी वह पूरी रहती है?

Trending Quiz: सामान्य ज्ञान होने से आपमें सही फैसले लेने की क्षमता बढ़ जाएगी और आप उन लोगों में खुद को बड़ा व समझदार पाएंगे, जिनकी जनरल नॉलेज कम है. तो आइए ऐसे में कुछ और GK के सवालों पर एक नजर डालते हैं, जो आपके लिए जरूरी हो सकते हैं.
General knowledge Trending Quiz: जनरल नॉलेज (GK) का जीवन में बहुत महत्व होता है. यह आपको ज्ञान के अलावा विवेकी भी बनाता है. ना सिर्फ स्कूलों में बच्चों की किताबों तक सीमित रहनी चाहिए बल्कि GK तो जीवन के हर पड़ाव में साथ चलनी चाहिए. सामान्य ज्ञान होने से आपमें सही फैसले लेने की क्षमता बढ़ जाएगी और आप उन लोगों में खुद को बड़ा व समझदार पाएंगे, जिनकी जनरल नॉलेज कम है. तो आइए ऐसे में कुछ और GK के सवालों पर एक नजर डालते हैं, जो आपके लिए जरूरी हो सकते हैं.
सवाल 1- भूकंप आने के समय कौन सी गैस में वृद्धि होती है?
जवाब 1- बता दें कि भूकंप आने से पहले रेडॉन गैस की मात्रा वायुमंडल में बढ़ जाती है. तो इस प्रकार विशेषकर उस क्षेत्र में भूकंप आने का संकेत मिल पाता है.
सवाल 2- भारत में मूंगफली की खेती में नंबर वन राज्य कौन सा है?
जवाब 2- गुजरात वो राज्य है.
सवाल 3- मराठा साम्राज्य का संस्थापक कौन है?
जवाब 3- छत्रपति शिवाजी महाराज
सवाल 4- भारत की सबसे प्राचीन पर्वत श्रृंखला कौन सी है?
जवाब 4- भारत की सबसे प्राचीन पर्वत श्रृंखला अरावली पर्वतमाला है.
सवाल 5- संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे लम्बी नदी कौन सी है?
जवाब 5- मिसौरी नदी
सवाल 6- दुनिया में कौन सा फूल 12 साल में एक ही बार खिलता है?
जवाब 6- नीलकुरिंजी फूल 12 साल में एक बार खिलता है.
सवाल 7- आखिर वह कौन सी चीज है जब वो डूबती है तो उसे बचाने के लिए कोई नहीं जाता?
जवाब 7- बता दें कि छोले-पूरी वाली पूरी आधा खाने के बाद भी पूरी ही रहती है.
Disclaimer-
'Jashpurvani News' इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. हमारा मकसद ताजा व अलग जानकारी देकर आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. यह जानकारियां इंटरनेट से जुटाई गईं हैं.