General Knowledge Quiz : किस इंसान का कहीं कोई टिकट नहीं लगता है?

General Knowledge Quiz : किस इंसान का कहीं कोई टिकट नहीं लगता है?

General Knowledge Quiz: अगर आप किसी इंटरव्यू के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो ये ट्रिकी सवाल आपको जरूर पढ़ने चाहिए.

 यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) हो फिर कोई और प्रतियोगी परीक्षा, इंटरव्यू के लिए आपको करेंट अफेयर्स और जीके से जुड़े सवाल और जवाब पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं देश और दुनिया से जुड़े कुछ प्रश्न साथ ही यूपीएससी इंटरव्यू में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवाल और जवाब. 

1. सवाल- वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम किस मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित (implemented) किया जाता है?

जवाब- गृह मंत्रालय

2. सवाल- अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) की स्थापना किस अंतर्राष्ट्रीय समझौते द्वारा की गई थी?

जवाब- Rome Statute

3. सवाल- किस भारतीय राज्य को हाल ही में कन्नडिप्पया, एक पारंपरिक आदिवासी हस्तशिल्प, के लिए जीआई टैग से सम्मानित किया गया?

जवाब- केरला

4. सवाल- असोला भट्टी वन्यजीव सेंचुरी (Asola Bhatti Wildlife Sanctuary) किस पर्वत श्रृंखला पर स्थित है?

जवाब- अरावली (Aravalli)

5. सवाल- भारत के पहले चीफ इलेक्शन कमिशनर कौन थे?

जवाब- सुकुमार सेन

6. सवाल- एक ऐसा नाम बताएं जिसमें फल, फूल और मिठाई का नाम आता है?

जवाब- गुलाब जामुन

7. सवाल- किस इंसान का कहीं कोई टिकट नहीं लगता है?

जवाब- नवजात शिशु का

8. सवाल- किस साइड का फेफड़ा छोटा होता है?

जवाब- बाएं साइड का, ताकि दिल को जगह मिल सके.

9. सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो ठंड में भी पिघल जाती है?

जवाब- मोमबत्ती

10. सवाल- किस गैस के कारण फूलों का रंग उड़ जाता है?

जवाब- क्लोरीन गैस 

Disclaimer- 

' Jashpurvani.News' इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. हमारा मकसद केवल सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. यह जानकारियां विभिन्न वेबसाइट्स से जुटाई गईं हैं.