*जशपुर जिले के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर,,एसआईएस इंडिया लिमिटेड की मेगा भर्ती हेतु शिविर 7 से 20 जनवरी तक*

*जशपुर जिले के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर,,एसआईएस इंडिया लिमिटेड की मेगा भर्ती हेतु शिविर 7 से 20 जनवरी तक*

*जशपुर जिले के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर*

*एसआईएस इंडिया लिमिटेड की मेगा भर्ती हेतु शिविर 7 से 20 जनवरी तक*

*500 सुरक्षा जवान, 100 सुरक्षा अधिकारी व 25 सुरक्षा सुपरवाइजर का होगा चयन* 

*चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण उपरांत मिलेगा रोजगार*

जशपुरनगर 05 जनवरी 2026/ जिले के बेरोजगार नवयुवकों के लिए रोजगार का बड़ा अवसर सामने आया है। निजी क्षेत्र की सिक्योरिटी एजेंसी एसआईएस इंडिया लिमिटेड द्वारा जिले में 07 जनवरी से 20 जनवरी 2026 तक व्यापक सुरक्षा भर्ती शिविर का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती की समस्त तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं तथा रिजनल ट्रेनिंग एकेडमी जशपुर की टीम पूरी तरह से तैनात है। इस मेगा भर्ती शिविर के अंतर्गत एसआईएस द्वारा कुल 500 सुरक्षा जवान, 100 सुरक्षा अधिकारी तथा 25 सुरक्षा सुपरवाइजर का चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को एसआईएस के देशभर में स्थित 24 ट्रेनिंग सेंटरों में से एक रिजनल ट्रेनिंग सेंटर जशपुर में एक माह का आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान पीटी, ड्रिल, ड्रिल थ्योरी, औद्योगिक सुरक्षा, वीआईपी सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, फायर फाइटिंग, कंप्यूटर, बैंक सुरक्षा, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की सुरक्षा तथा शासकीय कार्यालयों की सुरक्षा जैसे विषयों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्राचार्य जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज जशपुर ने बताया कि इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का शारीरिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है। न्यूनतम योग्यता दसवीं पास या फेल, आयु सीमा 19 से 40 वर्ष, तथा न्यूनतम वजन 56 किलोग्राम निर्धारित किया गया है। भर्ती स्थल पर शारीरिक मापदंड एवं लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी तथा चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण हेतु नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

*जशपुर जिले में भर्ती शिविर निम्न तिथियों को आयोजित होंगे*—

07 जनवरी को कांसाबेल थाना, 08 जनवरी को बगीचा थाना, 09 जनवरी को कुनकुरी थाना, 10 जनवरी को नारायणपुर थाना, 12 जनवरी को दुलदुला थाना, 13 जनवरी को आस्ता थाना, 14 जनवरी को सन्ना थाना, 15 जनवरी को तुमला थाना, 16 जनवरी को फरसाबहार थाना, 17 जनवरी को पत्थलगांव थाना, 18 जनवरी को तपकरा थाना, 19 जनवरी को जशपुर थाना एवं 20 जनवरी को एसआई डोडकाचौरा में भर्ती की जाएगी।

      भर्ती अधिकारी श्री अजय कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात सभी चयनित जवानों को एसआईएस लिमिटेड के अंतर्गत देशभर के विभिन्न कार्यस्थलों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। इनमें लाल किला, कुतुब मीनार, फतेहपुर सीकरी, खजुराहो, हुमायूं का मकबरा, सांची, स्टेट बैंक, एटीएम, बैंक ऑफ बड़ौदा, सीआईटी, टाटा-बिरला ग्रुप, हिन्दालको, विप्रो, एयरपोर्ट, चेक पोस्ट आदि प्रमुख स्थान शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि नियुक्त जवानों को राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम 1984 के तहत वेतन के साथ अन्य भत्ते, ईएसआई, ग्रुप इंश्योरेंस, मेडिकल, आवास व मेस सुविधा, बोनस, ग्रेच्युटी, विधवा पेंशन, भविष्य निधि, प्रमोशन एवं स्थानांतरण के दौरान यात्रा भत्ता व भोजन सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही दो योग्य बच्चों को आईपीएस देहरादून में अध्ययन की विशेष सुविधा भी दी जाएगी। यह भर्ती शिविर जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज, जशपुर (छ.ग.) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जिले के बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध कराकर क्षेत्र में बेरोजगारी की समस्या को दूर करना है।