Jashpur Breaking : NavGurukul में प्रवेश प्रारंभ.! जिला प्रशासन जशपुर द्वारा युवतियों को सशक्त बनाने की पहल...100% नौकरी की गारंटी के साथ फ्री कोडिंग एवं बिजनेस एजुकेशन...पढ़ें पूरी खबर

Jashpur Breaking : NavGurukul में प्रवेश प्रारंभ.! जिला प्रशासन जशपुर द्वारा युवतियों को सशक्त बनाने की पहल...100% नौकरी की गारंटी के साथ फ्री कोडिंग एवं बिजनेस एजुकेशन...पढ़ें पूरी खबर

जशपुरनगर।। शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में नवाचार की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए, जशपुर जिला प्रशासन ने NavGurukul फाउंडेशन के सहयोग से जिले की युवतियों को एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है। स्थानीय प्रतिभाशाली युवतियों को डिजिटल दुनिया से जोड़ने और उन्हें रोजगारोन्मुखी तकनीकी एवं व्यावसायिक कौशल प्रदान करने के उद्देश्य से, यह शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। यह कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क एवं आवासीय है, जिसमें छात्राओं को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, व्यवसायिक और पेशेवर कौशलों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।NavGurukul का यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन युवतियों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो सीमित आर्थिक संसाधनों के बावजूद आगे बढ़ने का संकल्प रखती हैं। प्रशिक्षण की अवधि 18 से 21 महीने की होगी, जिसमें छात्राओं को निःशुल्क हॉस्टल, लैपटॉप, इंटरनेट और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। 

बता दें,क्षपाठ्यक्रम को इस प्रकार से तैयार किया गया है कि प्रतिभागी प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद आत्मविश्वास के साथ रोजगार की दुनिया में प्रवेश कर सकें।अब तक जशपुर जिले की 100 से अधिक छात्राएं इस कार्यक्रम में शामिल हो चुकी हैं, जिनमें से 45 से अधिक छात्राएं देश की प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे कि TLG, Logix Hunt, JNJ Technologies and Services, CloudThat आदि में सफलतापूर्वक चयनित हो चुकी हैं। इन छात्राओं को ₹12,000 से ₹25,000 मासिक वेतन प्राप्त हो रहा है, जिसमें औसत वेतन ₹15,000–₹20,000 के बीच है।

वहीं, विशेष बात यह है कि इस कार्यक्रम में भाषा को कोई बाधा नहीं माना जाता — केवल मौलिक अंग्रेज़ी ज्ञान पर्याप्त है। यह कार्यक्रम केवल महिलाओं के लिए है, और अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है।प्रवेश प्रक्रिया पारदर्शी और समावेशी रखी गई है। सबसे पहले एक स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया जाएगा, जो 8वीं कक्षा स्तर के गणितीय विषयों जैसे कि पैटर्न्स, प्रतिशत, कार्य और समय, तथा रैखिक समीकरणों पर आधारित होगा। प्रवेश परीक्षा 21 अप्रैल 2025 से 10 मई 2025 तक आयोजित की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा में भाग ले सकती हैं या आप दिए गए लिंक पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकती हैं:

https://admissions.navgurukul.org/partnerLanding/jashpurपरीक्षा प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रत्येक ब्लॉक में परीक्षा की तिथि और केंद्र निम्नलिखित हैं:21 अप्रैल – SAGES Hindi Medium, जशपुर23 अप्रैल – SAGES, मनोरा25 अप्रैल – St. Mary’s HSS, दुलदुला28 अप्रैल – SAGES, कुनकुरी1 मई – SAGES, बगीचा3 मई – GHSS Girls, कंसाबेल6 मई – SAGES Tapkara, फरसबाहर10 मई – SAGES,

फिलहाल, पत्थलगांव जो उम्मीदवार स्क्रीनिंग में उत्तीर्ण होंगी, वे “लर्निंग राउंड” में भाग लेंगी, जिसमें उनकी सोचने की क्षमता, सीखने का दृष्टिकोण, और टीम के साथ संवाद जैसे गुणों का आकलन किया जाएगा।पात्रता के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए (अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है) और उसके परिवार की वार्षिक आय ₹5 लाख से कम होनी चाहिए।

वहीं, सभी चयनित प्रतिभागियों को यह प्रशिक्षण और सुविधाएं पूर्णतः निःशुल्क प्रदान की जाएंगी, ताकि किसी भी आर्थिक रूप से कमजोर युवा को पीछे न रहना पड़े।अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:कॉल या व्हाट्सएप: 9528194379 / 7999546881ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक:https://admissions.navgurukul.org/partnerLanding/jashpur