Jashpur Breaking : नशे में धुत्त पति का खूनी खेल...ताबड़तोड़ डंडे से वार कर पत्नी और सास को उतारा मौत के घाट...दोनों ही मौके तोड़े दम...आरोपी फरार...पढ़ें पूरी समाचार

Jashpur Breaking : नशे में धुत्त पति का खूनी खेल...ताबड़तोड़ डंडे से वार कर पत्नी और सास को उतारा मौत के घाट...दोनों ही मौके तोड़े दम...आरोपी फरार...पढ़ें पूरी समाचार
Jashpur Breaking : नशे में धुत्त पति का खूनी खेल...ताबड़तोड़ डंडे से वार कर पत्नी और सास को उतारा मौत के घाट...दोनों ही मौके तोड़े दम...आरोपी फरार...पढ़ें पूरी समाचार

कोतबा/जशपुरनगर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कोतबा चौकी क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। एक सप्ताह से अपने दमाद घर पर आई सास के साथ अपनी पत्नी को लकड़ी के डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार देने का मामला सामने आया है.मामले में आरोपी ने गुस्से से आवेश होकर खूब शराब सेवन कर इतना उतेजित हो गया कि उन्होंने सास और पत्नी को डंडे से सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार कर फरार हो गया।

दरअसल, जानकारी के अनुसार चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजरीढाब के भेलवागोडा में आज सोमवार 6 बजे लगभग यह घटना घटित हुआ है.बताया जा है कि आरोपी खीरसागर यादव ने अपनी पत्नी रोशनी बाई उम्र 27 वर्ष से किसी बात पर विवाद हुआ उसके बाद बीच बचाव करने आई सास को भी डंडे से वार कर मौत के घाट उतार दिया,

फिलहाल, बताया जा रहा है कि आरोपी ने अन्य जाती से विवाह किया था .उनके दो बच्चे भी है जिनका उम्र 5 और 2 साल है.मौत का कारण आपसी घरेलू विवाद बताया जा रहा है.बरहाल मामले की सूचना पर कोतबा पुलिस घटना स्थल पर मौजूद है.आरोपी घटना के बाद फरार है.उसकी पतासाजी के साथ ही।मामले की जांच की जा रही है।