Jashpur Breaking : झमाझम बारिश में सैंकड़ों लोगों का बीच सड़क पर धरना प्रदर्शन..देखें Video..पढ़ें पूरी खबर
बगीचा/जशपुर नगर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यहाँ झमाझम भारी बारिश के बीच नगरवासी छाता लेकर सड़क पर उतर गए है और चक्का जाम कर दिया है।
वहीं, बताया जा रहा है कि सड़क जाम करने वाले वार्ड नम्बर 3, 4,और 5 के निवासी हैं। ये सड़क चौड़ीकरण की माँग काफी लंबे समय से करते आ रहे हैं लेकिन आजतक इनकीं कोई सुनवाई नही हुई है, नतीजतन इन बस्तियों में न तो एम्बुलेंस प्रवेश कर सकती है न ही फायर विग्रेड ।
फिलहाल, इसी मुद्दे को लेकर आज नगरवासी आंदोलित होकर सड़क पर उतर आए और सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर बगीचा बस स्टैंड में चक्का जाम कर दिया है ।