General Knowledge Quiz : कौन सा पेड़ सबसे अधिक ऑक्सीजन गैस छोड़ता है?

General Knowledge Quiz : कौन सा पेड़ सबसे अधिक ऑक्सीजन गैस छोड़ता है?

Trending Quiz : अगर आप किसी कंपीटिटिव परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो निश्चित तौर पर आपका जनरल नॉलेज स्ट्रांग होना चाहिए, क्योंकि भारत के अधिकांश प्रतियोगी परीक्षा में जीके से जुड़े सवाल जरूर से पूछे जाते हैं.

GK Trending Quiz: भारत के अधिकांश प्रतियोगी परीक्षा में जीके से जुड़े सवाल जरूर से पूछे जाते हैं. जनरल नॉलेज यानी सामान्य ज्ञान एक ऐसा विषय है, जिसके बारे में जितनी जानकारी हो कम है. अगर आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा या फिर जॉब इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं, तो प्रतिदिन आपको कुछ नया जानते और सीखते रहना चाहिए. ये जानकारी न सिर्फ आपके नॉलेज को बढ़ाता है. बल्कि सोचने और समझने की क्षमता को भी विकसित करता है. इंसान के जीवन में ज्ञान ही एक ऐसा शक्तिशाली हथियार है, जिसके बलबूते वो मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति का सामना कर सकता है. दुनिया पर राज कर सकता है. ऐसे में चलिए हम आपको कुछ यूनिक जीके के सवाल और उसके जवाब बताते हैं. आप चाहें तो इन सवालों और उसके जवाबों को नोट भी करके भविष्य के लिए रख सकते हैं. 

सवाल 1: रॉयल एनफील्ड किस देश की कंपनी है? 

जवाब: भारत 

सवाल 2: भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौन सा है? 

जवाब: बरगद

सवाल 3: पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु क्या है? 

जवाब: मारखोर 

सवाल 4: किस देश में नीले रंग का सेब पाया जाता है? 

जवाब: चीन 

सवाल 5: कौन सा पेड़ सबसे अधिक ऑक्सीजन गैस छोड़ता है? 

जवाब: पीपल

सवाल 6: किस पेड़ को काटने पर खून निकलता है? 

जवाब: ब्लड वुड ट्री

सवाल 7: भारत के किस प्रधानमंत्री ने तीन शादियां की थी? 

जवाब: मोरारजी देसाई

सवाल 8: मनुष्य के खून में कौन सा धातु पाया जाता है? 

जवाब: लोहा 

सवाल 9: मोबाइल को हिंदी में क्या कहते है? 

जवाब: दूरभाष यंत्र  

सवाल 10: इंसान अपनी जिंदगी में कितने साल सोते हुए बिताता है? 

जवाब: 25 साल