Jashpur Breaking : ग्रामीणों में खुशी की लहर.! 90.10 लाख रुपये की लागत से होगा सड़क निर्माण..जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने किया भूमिपूजन..पढ़ें पूरी ख़बर

Jashpur Breaking : ग्रामीणों में खुशी की लहर.! 90.10 लाख रुपये की लागत से होगा सड़क निर्माण..जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने किया भूमिपूजन..पढ़ें पूरी ख़बर

जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की दूरदर्शी पहल और संवेदनशील नेतृत्व में जिले के विकास कार्यों की रफ्तार लगातार तेज हो रही है। अधोसंरचना निर्माण, विशेषकर सड़क सुविधा, ग्रामीण और शहरी अंचलों को जोड़ने का मजबूत माध्यम बन रहा है। इसी कड़ी में आज जशपुर जिले के कांसाबेल विकासखंड अंतर्गत एक और महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत हुई।

 

वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय ने आज एनएच-43 से चेटबा हाईस्कूल तक जाने वाले मार्ग के डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन कर शुभारंभ किया।लगभग 90.10 लाख रुपये की लागत से बनने वाली यह 1 किमी लंबी सड़क अब क्षेत्रवासियों के लिए सुविधा और विकास का नया द्वार खोलने जा रही है।

 

 दरअसल, भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन और जिले के जनप्रतिनिधियों की सक्रियता से आज हर गांव-गांव तक सड़क और बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं। सड़कें विकास की धुरी हैं और इनके बनने से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और व्यापार सभी क्षेत्रों में गति आएगी।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अब तक खराब और कच्चे रास्ते के कारण बरसात के मौसम में यहां से आवागमन करना बेहद कठिन हो जाता था। खासतौर पर चेटबा हाईस्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को आवाजाही में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। नई सड़क बनने से न केवल विद्यार्थियों को बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी।

 

फिलहाल, इस कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुनील गुप्ता, जिला मंत्री श्री आलोक सारथी, जनपद सदस्य श्री अटल बिहारी साय,सूरज साय अजजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ,सरपंच श्रीमती सारिका पैंकरा, बालेश्वर चक्रेश,जगकिशोर राम, धानसई,राजेश साय,उपसरपंच देवनाथ राम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बने। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।