Jashpur News : बगीचा से विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत कृषि रथ रवाना..पढ़ें पूरी ख़बर

बगीचा/जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में विकसित कृषि संकल्प अभियान अंतर्गत विकासखंड बगीचा में अनुविभागीय अधिकारी रितुराज बिसेन ने बगीचा कार्यालय से कृषि रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
फिलहाल इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण तहसीलदार बगीचा, अनुविभागीय अधिकारी कृषि एवं सभी कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित थे। रथ के माध्यम से किसानों को केंद्र शासन और राज्य शासन की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
वहीं किसानों को उन्नत खेती करने की विधि भी बताया जा रहा है ताकि किसान कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा सके।