Jashpur News : जशपुर पुलिस को ऑपरेशन मुस्कान के तहत मिली बड़ी सफलता.! दो नाबालिक बच्चियों को सकुशल किया बरामद..आरोपी गिरफ्तार..पढ़ें पूरी समाचार

Jashpur News : जशपुर पुलिस को ऑपरेशन मुस्कान के तहत मिली बड़ी सफलता.! दो नाबालिक बच्चियों को सकुशल किया बरामद..आरोपी गिरफ्तार..पढ़ें पूरी समाचार

जशपुर नगर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गुम हुई नाबालिक बच्चियों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। इनमें से एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों मामलों में बेहतर परिणाम दिए।

 

बगीचा थाना क्षेत्र-अंबिकापुर से सकुशल बरामद 

 

ज्ञात हो कि पहला मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है। 16 वर्षीय नाबालिक बालिका 28 अगस्त को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। परिजनों ने पहले अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत त्वरित जांच शुरू की। टेक्निकल टीम और स्थानीय मुखबिरों की मदद से पुलिस ने बालिका का लोकेशन ट्रेस किया। जांच के बाद उसे अंबिकापुर गंगानगर क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया गया। पूछताछ में बालिका ने पुलिस को बताया कि वह किसी के बहकावे में नहीं आई थी बल्कि खुद ही काम की तलाश में अंबिकापुर चली गई थी। इस दौरान उसके साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। 

 

 कुनकुरी थाना क्षेत्र – जंगल से बरामद, आरोपी गिरफ्तार

 

 वहीं दूसरा मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है। यहां 17 वर्षीय नाबालिक बालिका 28 अगस्त को गणेश पूजा के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन पर कुनकुरी पुलिस और टेक्निकल टीम ने सक्रियता दिखाई और परिजनों की मदद से तलाश शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपी जगतपाल साय (26 वर्ष) ने बालिका को बहला-फुसलाकर जंगल में ले गया है। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दुलदुला क्षेत्र के जंगल से बालिका को सुरक्षित बरामद किया और आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर नाबालिक का शारीरिक शोषण किया था। आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2), 62(2)(M), 87 तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4 और 6 के तहत गंभीर अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस की टीम की सराहनीय भूमिका

दरअसल इस अभियान में बगीचा थाना प्रभारी निरीक्षक संतलाल आयाम, एएसआई बैजन्ती किंडो, आरक्षक मुकेश पांडे और रमेश गृही शामिल रहे। वहीं कुनकुरी थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार यादव, एएसआई मनोज साहू, आरक्षक प्रदीप एक्का और महिला आरक्षक रीना केरकेट्टा ने सक्रिय भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा- “पुलिस ने सतर्कता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए दोनों नाबालिक बच्चियों को सुरक्षित बरामद किया है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम बच्चों की खोज हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हर बच्चे को उसके परिवार तक पहुँचाना हमारा कर्तव्य है।” 

 

ऑपरेशन मुस्कान का महत्व

फिलहाल ऑपरेशन मुस्कान देशभर में चलाया जाने वाला विशेष अभियान है, जिसका उद्देश्य गुमशुदा बच्चों की तलाश करना और उन्हें उनके परिवार से मिलाना है। इस अभियान के तहत पुलिस, सामाजिक संगठन और विभिन्न विभाग मिलकर काम करते हैं। जशपुर जिले में पुलिस की सक्रियता से लगातार ऐसे मामलों में सफलता मिल रही है। गुमशुदा बच्चों को खोज निकालना न सिर्फ एक संवेदनशील कार्य है बल्कि समाज में विश्वास और सुरक्षा की भावना को भी मजबूत करता है।