Jashpur News : SDM पत्थलगांव ने BEO कार्यालय का किया निरीक्षण...अनुपस्थित डाटा एंट्री ऑपरेटर को अवैतनिक करने के दिए निर्देश...पढ़ें पूरी खबर

Jashpur News : SDM पत्थलगांव ने BEO कार्यालय का किया निरीक्षण...अनुपस्थित डाटा एंट्री ऑपरेटर को अवैतनिक करने के दिए निर्देश...पढ़ें पूरी खबर
Jashpur News : SDM पत्थलगांव ने BEO कार्यालय का किया निरीक्षण...अनुपस्थित डाटा एंट्री ऑपरेटर को अवैतनिक करने के दिए निर्देश...पढ़ें पूरी खबर

पत्थलगांव/जशपुर नगर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी ने आज विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पत्थलगांव का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पेंशन प्रकरण, अनुकंपा नियुक्ति, सेवानिवृत और कर्मचारियों की उपस्थिति के संबंध में जानकारी ली.

दरअसल, एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए जाने पर डाटा एंट्री ऑपरेटर आर.पी. लकड़ा का एक दिन का अवैतनिक करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने पेंशन और अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के लिए कहा.

फिलहाल, बीईओ ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष में सेवानिवृत हुए कर्मचारियों का प्रकरण बनाया जा रहा है. इनमें एक पेंशन प्रकरण बन चुका है और एक प्रकरण जे.डी. कार्यालय अंबिकापुर भेजा गया है एवं सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को तीन प्रकरण बनाया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान कार्यालय में अर्जित अवकाश के 14, मातृत्व अवकाश के 3, पितृत्व अवकाश के 2 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए. साथ ही तीन आवेदन अनुकंपा नियुक्ति के लिए भेजे गये हैं.