Jashpur Accident Breaking : नजरें हटी और दुर्घटना घटी.! यात्री बस की चपेट में आए बाईक सवार...2 की मौत...तीसरे की हालत गंभीर...पढ़ें पूरी खबर

जशपुर नगर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शराब पीकर दो पहिया वाहनों को चालकों के द्वारा किये जा रहे दुर्घटनाओं में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है, हालांकि पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, पर हो रही दुर्घटनाओं और मौतों के आंकड़े, पुलिस के कोशिशों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि, ताजा मामला सन्ना थाना क्षेत्र का है, जहां नशे में धुत्त बाइक सवारों ने अम्बिकापुर से एकम्बा चलने वाली शमीम बस में ले जाकर सामने से दे मारा, और पहिये के चपेट में आ गए, तीनों बाइक सवार पहाड़ी कोरवा बताये जा रहे हैं।
फिलहाल, जहां कूची कोना मनोरा निवासी मदन कोरवा की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं दो अन्य घायलो को सन्ना अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान ही दूसरे की मौत हो गयी। घटना रात 8 बजे की है, कल सन्ना बाजार भी था, और बाइक सवार नशे में धुत होकर बाजार से वापस लौट रहे थे, नजरे हट गई और यह दुर्घटना घट गयी।