*हिन्दुत्त्व के मुद्दे पर सदैव मुखर रहने वाले कृपा शंकर भगत को जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी और अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय महामंत्री योगेश बापट ने किया सम्मानित*
हिंदुत्व के मुद्दे पर सदैव मुखर रहने वाले कृपा शंकर भगत को जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी और अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय महामंत्री योगेश बापट ने किया सम्मानित
जशपुर : जिले के प्रभारी मंत्री ओ पी चौधरी सहित अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय महामंत्री योगेश बापट ने अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर राष्ट्रीय धर्म सेना के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष और जनजातीय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय सदस्य कृपाशंकर भगत को हिंदुत्व के मुद्दे पर सक्रियता के साथ सफलता पूर्वक कार्य करने और निरंतर धर्मांतरण के मुद्दे पर उलगुलान करने पर साल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है।उक्त सम्मान के बाद प्रदेश भर से समर्थकों और शुभचिंतकों के द्वारा कृपाशंकर भगत को बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही है।
ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 दिसंबर को अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम जशपुर के प्रांगण में स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन आयोजित हुआ।इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री ओ पी चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय महामंत्री योगेश बापट ने हिंदुत्व के क्षेत्र में कार्य करने वाले कृपा शंकर भगत का नाम सम्मान के लिए घोषित किया,उक्त सम्मान धर्मांतरण के विरुद्ध उलगुलान (आंदोलन) करने,चक्का जाम करने और काला झंडा दिखाने मामले,गौहत्या के विरुद्ध आन्दोलन करने,रूढ़िवादी ग्राम सभा लगा फर्जी धर्मांतरण के खिलाफ 12 ग्राम पंचायत अंतर्गत 40 आश्रित ग्रामों से डीलिस्टिंग का प्रस्ताव पारित कराए जाने के कारण,जनजातीय एवं समस्त हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए कार्य करने मामले,पंखराज साहब कार्तिक उरांव के डीलिस्टिंग व 20 वर्ष की काली रात के उनके कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करने मामले में और कार्तिक उरांव द्वारा डीलिस्टिंग के विरुद्ध संसद में सांसदों द्वारा हस्ताक्षरयुक्त बिल की छायाप्रति निकलवा जन जन तक पहुंचा डीलिस्टिंग कराए जाने के पक्ष में जागरूक करना मामले में यह सम्मान दिया गया है।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए कृपाशंकर भगत ने बताया कि स्व.कुमार दिलीप सिंह जूदेव के सपनों को साकार करने हिन्दुत्व के मुद्दे कार्य करने संकल्पित हूं।जनजातीय समाज सहित अन्य सभी हिंदुओं के संरक्षण और उनके हक अधिकार के लिए सदैव कार्य करना मेरा प्रथम कर्तव्य है, स्व.कुमार दिलीप सिंह जूदेव के नेतृत्व में वर्ष 1986 से अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से मेरा लगाव और जुड़ाव बना है,उन्हीं के मार्गदर्शन में आरएसएस संघ से भी जुड़ाव हुआ।वर्ष 1986 से ही अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के उद्देश्यों तू मै एक रक्त को पूरा करते हुवे कार्य कर रहा हूं। मेरा जीवन हिंदुत्व की रक्षा और वनवासी कल्याण आश्रम के उद्देश्यों की पूर्ति में सर्वोच्च न्योछावर हो चुका है।
प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी ने कृपाशंकर भगत का उत्साह बढ़ाते हुए उनको सम्मान देते साल श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट किया,तथा उनके उज्ज्वल भविष्य का कामना करते हुवे हिंदुत्व के क्षेत्र में निरंतर ऐसे ही सक्रिय रहने का बात कहा गया।

Reporter 