महावीर जयंती के अवसर पर बगीचा में जैन समाज ने निकाली शोभा यात्रा,भगवान महावीर के द्वारा दिए गए उपदेशो और महावीर स्वामी के जयकारे भरे नारे से गुंजायमान हुआ बगीचा

महावीर जयंती के अवसर पर बगीचा में जैन समाज ने निकाली शोभा यात्रा,भगवान महावीर के द्वारा दिए गए उपदेशो और महावीर स्वामी के जयकारे भरे नारे से गुंजायमान हुआ बगीचा

जशपुर। बगीचा जिले में आज महावीर जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी जैन समाज द्वारा जैन मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई। जो शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए भगवान महावीर के द्वारा दिए गए उपदेशो और महावीर स्वामी के जयकारे के नारे लगाते हुए यह शोभायात्रा वापस जैन मंदिर पहुंची। नगर में शोभायात्रा निकालकर जैन समाज यह सन्देश देना चाहता है कि देश और क्षेत्र में अमन-चैन हो और जियो और जीने दो भगवान महावीर के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है।

इस शोभायात्रा में जैन समाज के सभी वर्ग के बच्चे, बुजुर्ग, महिला और युवा लोगो ने हिस्सा लिया। महावीर जयंती के अवसर पर बगीचा जैन समाज द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा अस्पताल में मरीजों को फल एवं पानी वितरण किया गया। व बगीचा बस स्टैंड में नागरिकों को शर्बत पिलाया गया।बगीचा जैन समाज के अध्यक्ष सज्जन जैन ने बताया कि महावीर स्वामी के जन्मोत्सव को जैन समाज द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया