मनेंद्रगढ़ में खनिज निरीक्षक आदित्य मानकर को अवैध रेत परिवहन रोकने के दौरान जान से मारने की धमकी मिली
मनेंद्रगढ़ में खनिज निरीक्षक आदित्य मानकर को अवैध रेत परिवहन रोकने के दौरान जान से मारने की धमकी मिली है। ट्रैक्टर मालिक ने अधिकारी से अभद्र व्यवहार किया और ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। इस मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर आरोपी को थाने बुलाया है।
खनिज निरीक्षक आदित्य मानकर ने बताया कि सुबह क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका। पूछताछ करने पर चालक ने अपने मालिक को बुला लिया। जब मानकर ने रेत के संबंध में पूछताछ की, तो ट्रैक्टर मालिक उदय सिंह ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी और ट्रैक्टर लेकर भाग गया।
मानकर ने इस घटना की सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी और सिटी कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कार्रवाई की मांग की गई। सिटी कोतवाली प्रभारी मनीष तिवारी ने बताया कि खनिज अधिकारी की शिकायत पर आरोपी उदय सिंह को थाने बुलाया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई उच्च अधिकारियों के निर्देश पर की जाएगी।

Reporter 