अब 30 नवम्बर तक होगा किसानों का समिति मे पंजीयन एवं पंजीकृत फ़सल की रकबा संसोधन,,,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर समिति लॉगिन से होगा त्वरित समाधान

अब 30 नवम्बर तक होगा किसानों का समिति मे पंजीयन एवं पंजीकृत फ़सल की रकबा संसोधन,,,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर समिति लॉगिन से होगा त्वरित समाधान

*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर किसानों को बड़ी राहत: अब 30 नवंबर तक करा सकेंगे पंजीयन एवं पंजीकृत फसल की रकबा संशोधन, समिति लॉगिन से होगा त्वरित समाधान,........*

       जशपुरनगर, 26 नवम्बर 2025/ किसानों के लिए राहत भरी खबर है। एकीकृत किसान पोर्टल में कैरी फारवर्ड, डूबान तथा वन पट्टाधारी किसानों के पंजीयन हेतु पहले 18 से 25 नवंबर तक अतिरिक्त समय दिया गया था। अब मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर इस समय सीमा को बढ़ाकर 30 नवंबर 2025 तक कर दिया गया है।किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी समितियों को समिति लॉगिन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि किसान बिना किसी परेशानी के अपना पंजीयन एवं पंजीकृत फसल रकबा में संशोधन करा सकें। इससे अधिक से अधिक किसान आसानी से प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे और शासन की योजनाओं का लाभ पा सकेंगे।यह निर्णय उन किसानों के लिए बड़ी राहत बनकर आया है, जो समय की कमी या तकनीकी कारणों से पंजीयन नहीं करा पाए थे। अब वे नजदीकी समिति में जाकर सहज रूप से अपना पंजीयन करवा सकते हैं।