पंचायत निर्वाचन 2025 जिला पंचाय सदस्य के लिए 02 नामांकन पत्र दाखिल 03 फरवरी तक होगा नाम निर्देशन तथा 06 फरवरी तक नाम वापस लेने की अंतिम तारीख

पंचायत निर्वाचन 2025  जिला पंचाय सदस्य के लिए 02 नामांकन पत्र दाखिल  03 फरवरी तक होगा नाम निर्देशन तथा 06 फरवरी तक नाम वापस लेने की अंतिम तारीख

जशपुरनगर 28 जनवरी 2025/* पंचायत निर्वाचन 2025 हेतु नाम निर्देशन पत्रों की प्रक्रिया के तहत् आज 28 जनवरी को जिला पंचायत सदस्य के लिए  02 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। इस अवसर पर आब्जर्वर श्री सुनील चंद्रवंशी, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्वास राव मस्के, उप संचालक कुसुम बड़ा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। 

           त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र 27 जनवरी से 3 फरवरी तक प्राप्त किए जा सकेंगे और नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा उपरांत 6 फरवरी तक अभ्यर्थी तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। 

          कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार जिले में  पंचायत निर्वाचन 2025 की तैयारी चल रही है। अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के जारी कार्यक्रमों अनुसार कार्य संपादित करने के निर्देश दिए हैं।